लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूट की योजना बना रहे दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- एसपी अमित कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह व उनके द्वारा गठित टीम ने गुरुवार को 10:30 बजे चकिया क्षेत्र के शिकारगंज गांव के पास से लूट करने की योजना बना रहे हैं दो बदमाशों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के अदलहॉट थाना क्षेत्र के पचगड़ा गांव निवासी जमुना कनौजिया के पुत्र यश कुमार कनौजिया कथा उसी गांव निवासी दीना शर्मा का पुत्र राजू शर्मा को गुरुवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकार गंज क्षेत्र रविदास मंदिर पर बैठकर क्षेत्र में कहीं लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे कि अचानक मुखबिर की सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से दो तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।वहीं पुलिस गिरफ्तार बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0 अ0 सं0-
71/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0 अ0 सं0 72/2021 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, उप निरीक्षक संतोष कुमार उपनिरीक्षक सत्य नारायण शुक्ला सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।