चकिया- सीओ ने फोर्स के साथ मंदिर परिसर का लिया जायजा,दिए निर्देश

सीओ ने फोर्स के साथ मंदिर परिसर का लिया जायजा,दिए निर्देश�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया-क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले भव्य मेले की पूर्व संध्या पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी व कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर बाबा जागेश्वर नाथ धाम परिसर का जायजा लिया किया गया और �ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से विस्तृत रूप से जानकारी �ली गई तथा सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को खोलकर उसकी गहनता से जांच की गई। जिससे कि मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के बाबत लोगों पर नजर रखा जा सके।

वहीं सीओ प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि शिवरात्रि के पर्व पर मेले के दौरान भारी भीड़ होने को देखते हुए सुरक्षा के बाबत पुख्ता इंतजाम किया गया है।और देर शाम से ही करीब दर्जनों पुलिसकर्मियों तथा पीएसी के जवानों की ड्यूटी जागेश्वरनाथ धाम परिसर में लगा दी गई है।और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।और अगर मेले के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है या फिर कोई अराजकता फैलाते हुए पाया जाता है।तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।वहीं उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिसकर्मी अपने सादे वेश में ड्यूटी पर तैनात रहेगी।जिससे कि चैनस्क्रैचिंग व उचक्कागिरी करने वाली महिलाओं पर नजर रखा जा सके और ऐसा मिलने पर महिलाओं को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।

इस दौरान कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय,कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार,सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

*मेले को देखते हुए की गई साफ सफाई*
वहीं दूसरी ओर महाशिवरात्रि पर्व के पावन त्यौहार पर लगने वाला मेला और चकिया क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में स्थित पोखरे से निकलने वाला शिव बारात के मद्देनजर युवाशक्ति सेवा समिति सिकन्दरपुर के सदस्यो द्वारा सुबह सिकन्दरपुर पोखरे से ले कर सिकन्दरपुर बाजार में होते हुवे चंद्रप्रभा चौराहा तक सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान का नेतृत्व युवाशक्ति सेवा समिती के अध्यक्ष प्रियम गुप्ता व उपाध्यक्ष शुभम केशरी �ने किया।

दौरान इस सफाई अभियान में अवनिश मौर्य , सबलु प्रजापति, साहिल,विकाश केशरी,चंद्रचूर्ण, विनीत,अमन,मयंक,साबिर बिन्दास,राज,अंश,गोलू ,नितेश, सौरभ प्रिंश,विशाल अन्य लोग उपस्थित थे।