चकिया-भीषमपुर गांव पहुंचने पर मिसेज इंडिया का हुआ जोरदार स्वागत

भीषमपुर गांव पहुंचने पर मिसेज इंडिया का हुआ जोरदार स्वागत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- विकासखंड के भीषमपुर गांव में रविवार को मिसेज इंडिया बनकर जीत हासिल करने के बाद अपने ननिहाल भीषमपुर गांव में पहली बार पहुंची गुंजन विश्वकर्मा का लोगों ने माल्यार्पण कर तथा बुके देकर भव्य स्वागत किया गया।वहीं गांव भ्रमण के दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों के �छत की बालकनी पर से पुष्प वर्षा किया।जहां गांव में पहुंचने पर स्वागत के बाद उसके नाना श्याम लाल विश्वकर्मा के फुले नहीं समा रहे थे।

�वही मिसेज इंडिया गुंजन विश्वकर्मा पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि सबसे पहले यहां तक पहुंचने का श्रेय हम अपने पति को देते हैं।जहां की मेरे माता पिता ने मेरे सफलता की नींव रखी तो उसे आगे बढ़ाकर मेरे पति ने महल बनाने का काम किया और शायद यही कारण रहा कि मैं आज इससे सफलता कि मुकाम हासिल कर पाई। और इस पड़ाव तक पहुंचने में �उनका भरपूर सहयोग मिला

�वहीं गुंजन विश्वकर्मा के नाना श्याम लाल विश्वकर्मा ने कहा कि बेटी इस देश की मान,सम्मान, और अभिमान है। वहीं उन्होंने कहा कि आज जो भी गुंजन के सिर पर ताज दिखाई दे रहा है इस पर पूरे पूर्वांचल की बेटियों को फक्र है और गुंजन ने मिसेज इंडिया बनकर पूरे घर ही नहीं गांव ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल का नाम रोशन किया है।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दुबे, पूर्व प्रधान सुभाष मौर्य, जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप मौर्या, बबलू खान, सेवानिवृत्त सैनिक श्याम लाल विश्वकर्मा, परमेश चौबे, अनिल मिश्रा,इंद्रावती देवी, सहित तमाम ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।