ईमारती (खैर) लकडी तस्करी करते पीकअप वाहन जप्त।

सरायपाली/महासमुंद:-पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिल रही थी कि सरायपाली बसना व भवरपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में ईमारती लकडी का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। दीगर राज्य ओडिशा से अवैध ईमारती लकडी लाकर सरायपाली, बसना, भवरपुर, जिला महासमुन्द क्षेत्र में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। दिनांक 02-03-21 को मुखबिर से सूचना मिली कि सागरपाली भवरपुर रोड में एक पीकअप वाहन में ईमारती लकडी अवैध परिवहन होने वाला है सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना सरायपाली पुलिस की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका सागरपाली, भवरपुर रोड में सूखापाली पेट्रोल पम्प के पास एक पीकअप वाहन क्रमांक CG 07 C 7570 को रोक कर जाॅच किया गया वाहन में चालक रोहित साहू पिता दूधनाथ साहू उम्र 30 वर्ष सा. ठाकुरदीया चौक बिलासपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार मिला जिससे वाहन के उपर ढके तिरपाल को हटवा कर तलाशी लिया वाहन में छोटे-बडे अलग-अलग साईज एवं गोलाई का लगभग 85 नग खैर लकडी रखा होना पाया गया।

उक्त लकडी के संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात नही होना बताया एवं लकड़ी को वाहन स्वामी मुकेश अग्रवाल निवासी सरसींवा के पास ले जाना बताया। चालक के पास वैध दस्तावेज नहीं होने पर अपराध से संबंधित होने के संदेह पर धारा 102 जा.फौ. के तहत् थाना सरायपाली कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना सरायपाली प्रभारी निरीक्षक सुश्री वीणा यादव व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत,प्रआर. श्रवण कुमार दास, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल, संदीप भोई, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान एवं थाना सरायपाली के द्वारा की गई है।