चकिया -कोतवाली में चौकीदारों की बैठक हुई संपन्न, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

चकिया कोतवाली में चौकीदारों की बैठक हुई संपन्न, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया-पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। जिसको लेकर जनपद के सभी थानों और चौकियों में चौकीदारों की बैठक पर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में �मंगलवार को �चकिया कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में चकिया कोतवाली क्षेत्र के चौकीदारों की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान पुलिस ने चौकीदारों को सूचनाओं के आदान-प्रदान का तरीका बताया।पुलिस अब खुफिया तंत्र और मुखबिरों पर आश्रित हो गई थी। ऐसे में चौकीदारों के लिए कोई काम नहीं रह गया था। चौकीदार कभी-कभार थानों के चक्कर लगा लेते हैं।�

वही �उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए गांवों में आचार संहिता के उल्लंघन व वांछितों की गतिविधियों की निगरानी में महकमा अब चौकीदारों की मदद लेगा।पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कहा,चौकीदार पूरी मुस्तैदी के साथ गांवों में नजर रखें। वर्तमान में सभी चौकीदारों के पास मोबाइल फोन है। किसी तरह के उपद्रव अथवा प्रत्याशियों की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी होने पर तत्काल संबंधित थाने को सूचना दें। साड़ी, कपड़ा व शराब बांटने व चुनावी पार्टियों का वीडियो बनाकर उपलब्ध कराएं, ताकि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

�इस दौरान कोतवाल �रहमतुल्लाह आबकारी निरीक्षक ओंकार नाथ सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय, चकिया कस्बा इंचार्ज सतेंद्र कुमार सिंह,हरिश्चंद्र वर्मा,शिकारगंज चौकी प्रभारी, सहित तमाम पुलिसकर्मी व होमगार्ड तथा समस्त चौकीदार मौजूद रहे।