चकिया-तहसील गेट के नाक के नीचे लग रही मीट व चिकन बिरयानी की दुकानें,तहसील प्रशासन मौन

चकिया-तहसील गेट के नाक के नीचे लग रही मीट व चिकन बिरयानी की दुकानें,तहसील प्रशासन मौन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-जहां एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले भर में मीट मछली इत्यादि की दुकानें बिना लाइसेंस के खोलने पर रोक लगा दिया गया है और जिला प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।लेकिन उसके बाद भी कुछ दुकानदार मनमाने तरीके से मीट और चिकन बिरयानी की दुकानें लगाकर बिना लाइसेंस के मनमाने तरीके से बेच रहे हैं और उस पर तहसील प्रशासन का कोई भी ध्यान नहीं है।

कुछ ऐसा ही मामला चकिया में देखने को मिला है जहां की तहसील गेट के नाक के नीचे आसपास चिकन बिरयानी और मीट आदि की दुकानें दोपहर के बाद से लग मनमाने तरीके से लगाई जा रही हैं और तहसील प्रशासन की नजर उन पर नहीं जा पा रही है आपको बता दें कि जहां दिनभर एसडीएम और तहसीलदार उसी तहसील गेट से अपने कार्यालय में जाने के लिए प्रवेश करते हैं लेकिन उसके बाद भी उनकी नजर उस पर नहीं पड़ती। और स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।