चकिया -20 दिन पूर्व घर से फरार प्रेमी प्रेमिका की इस नेता ने मंदिर में कराई शादी

20 दिन पूर्व घर से फरार प्रेमी प्रेमिका की इस नेता ने मंदिर में कराई शादी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से प्रेम प्रसंग में फरार दो बालिग युवक-युवतियों का प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा ने शनिवार को नगर के मां काली मंदिर में संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में शादी कराकर मिसाल कायम की है। एक दूसरे से विवाद और मारपीट पर आमादा दोनों परिवारों में घंटों मशक्कत के बाद सुलह समझौता करा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार इलिया थाना क्षेत्र के बटौआ गांव निवासी निठोहर पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अवधेश और बबुरी थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी सुदामा पासवान की 22 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परवान चढ़े प्यार में दोनों 20 दिन पूर्व अपने-अपने घरों से फरार हो गए। दोनों ने परिवारों को मोबाइल के माध्यम से एक दूसरे की शादी कराने की बात कही, लेकिन परिवार के लोग तैयार नहीं हुए।


मामले की जानकारी जैसे ही प्रगतिशील मानव समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा को हुई उन्होंने तत्काल अवधेश और रीमा से संपर्क करते हुए उनके परिजनों को संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में दोनों की शादी कराने के लिए रजामंद कर लिया।

शनिवार की दोपहर चकिया नगर के मां काली मंदिर पहुंचे प्रशांत मिश्रा ने दोनों परिवारों की मौजूदगी में मां काली के समक्ष सिंदूरदान करा कर दोनों को परिणय सूत्र में बंधवा दिया।


इस लॉकडाउन के उपरांत काली चकिया काली मंदिर में इस तरह की हुई पहली शादी से चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।