इलिया -संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, ससुरालियों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, ससुरालियों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

इलिया-कस्बा में गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मायके वालों ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत की आशंका व्यक्त की है।
बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना क्षेत्र के शिवभुजना गांव निवासी इमामन अंसारी की पुत्री समीना बेगम की शादी कस्बा निवासी अनवर अंसारी के पुत्र साबिर अंसारी के साथ 2019 में हुई थी। मृतक समीना बेगम के पिता इमाम अंसारी ने दहेज के कारण पुत्री के हत्या का ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है। जबकि परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम समीना बेगम खाना बनाकर अपने कमरे में चली गई। इस दौरान अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई परिवार के लोग हॉस्पिटल ले जाने की सोच ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई। समीना के मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग उसके ससुराल इलिया कस्बा पहुंचे। और समीना के मौत को संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। वहीं तहसीलदार फूलचंद के उपस्थिति में इलिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।