चकिया - एसपी ने किया सर्किल चकिया के समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एसपी ने किया सर्किल चकिया के समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- सर्किल के अंतर्गत आने वाले बबुरी थाना पर �शुक्रवार को थाना के वार के क्रम में पहुंचे चंदौली एसपी अमित कुमार द्वारा चकिया सर्कल के अंतर्गत आने वाले समस्त थाने के थानाध्यक्ष द्वारा समीक्षा बैठक की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

�जिसमें की एसपी अमित कुमार ने विवेचकोंऔर थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर लंबित पड़े विवेचना ओं को शीघ्र समयावधि में निस्तारण करने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं अन्य निस्तारित किए गए विवेचनाओं का भी बैठक कर विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। वहीं उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को समस्त कार्यों को सही ढंग से करने तथा �अधूरे पड़े कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान, इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, साहब गंज थानाध्यक्ष �अवनीश कुमार राय, बबुरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।