चंदौली- जनपद के लाल बने भारतीय टीम के कप्तान,अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे

चंदौली के लाल बने भारतीय टीम के कप्तान,अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जनपद की पावन धरा से अनेक सपूत पैदा हुए हैं, जिन्होंने जिले का नाम प्रदेश व देश में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। इसी क्रम में चंदौली के एक और लाल ने जिले का नाम एक बार फिर पूरे विश्व पटल पर ला दिया है। इस बार यह कारनामा चंदौली के लाल, अन्तर्राराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी ने किया है। एशिया कप 2021 क्वालीफायर टूर्नामेंट में एक बार फिर विशेष भृगुवंशी के हाथों भारतीय टीम की कमान होगी। यहाँ पर आप सभी को बताते चलें की विशेष भृगुवंशी इससे पूर्व भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चूके हैं और अब एक बार फिर टीम मैनेजमेन्ट ने विशेष पर भरोसा जताते हुए उन्हे भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी है।

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे चंदौली के लाल विशेष भृगुवंशी

सिरसी गांव निवासी है चंदौली का लाल विशेष
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित विशेष भृगुवंशी चंदौली जिले के सिरसी गांव के मूल निवासी हैं । विशेष की कप्तानी में भारतीय बास्केटबाल टीम 17 से 23 फरवरी के बीच मनामा (बहरीन) में अपना मैच खेलेगी। एशिया कप क्वालीफायर के लिए विशेष की अगुआई में भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को इराक तथा 22 फरवरी को लेबनान के साथ है। विशेष को एक बार फिर से भारतीय बास्केटबाल टीम का कप्तान बनाए जाने पर, वाराणसी स्थित आवास पर उनके परिजनों को बधाइयाँ देने वालों का तांता लगा रहा।