चकिया- नगर में यहां शराब की दुकान हटवाने को लेकर सभासद ने दिया डीएम को दिया पत्रक, जिलाधिकारी ने दिए दुकान हटवाने के निर्देश

चकिया- नगर में यहां शराब की दुकान हटवाने को लेकर सभासद ने दिया डीएम को दिया पत्रक, जिलाधिकारी ने दिए दुकान हटवाने के निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- नगर पंचायत के पूर्वी बाजार में स्थित मुख्य सड़क से सटे दक्षिण तरफ सरकारी देसी शराब की दुकान है जिससे करीब 10 मीटर की दूरी पर स्थित इकरा मॉडल इंग्लिश स्कूल में 25 मीटर की दूरी पर स्थित प्राइवेट कोचिंग सेंटर व 50 मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर व शराब की दुकान से उत्तर-पश्चिम 10 मीटर की दूरी पर स्थित शहीद बाबा की प्रसिद्ध बाबा का चौरा है। और वर्षों से खोली गई शराब की दुकान निर्धारित रूप से मानक के विपरीत है। जहां प्रतिदिन शराबियों का अड्डा जमा रहता है और उक्त शराब की दुकान पर शराबी शराब पीने के बाद आपस में भर्ती भर्ती गाड़ियां अश्लील हरकत करते हैं जिससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं में लड़कियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तथा वही शराब ठेका के अगल-बगल रहने वाले लोग जो अपने परिवार के साथ में रहते हैं। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और घर से �निकलना दुश्वार हो गया है। रुखसत सभी परेशानियों को देखते हुए 2014 से लेकर अब तक शराब ठेका की दुकान को हटाने के लिए कई प्रार्थना पत्र दिए गए और आदर्श नगर पंचायत चकिया द्वारा रिपोर्ट लगाकर नोटिस भी दी गई लेकिन अब तक आबकारी विभाग द्वारा मनमाना तरीके से रिपोर्ट देकर आज तक सरकारी देसी शराब की दुकान को वहां पर संचालित कराया जा रहा है।

�जिसको देखते हुए चकिया आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर के सभासद वैभव मिश्रा द्वारा मंगलवार को चकिया तहसील परिसर में लगाए गए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी संजीव कुमार को प्रार्थना पत्र देकर उक्त शराब की दुकान को बंद कराने की मांग की गई जिस पर में प्रार्थना पत्र लेने के बाद मामले को संज्ञान लिया और जल्द से जल्द वहां से शराब की दुकान को हटवाने के निर्देश दिए।