चकिया- सर्किल के इस थाने की पुलिस ने 6 पशुओं को पिकअप वाहन से किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

चकिया सर्किल के इसथाने की पुलिस ने 6 पशुओं को पिकअप वाहन से किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

�चकिया/बबुरी- �पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निकट परीक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती प्रीति त्रिपाठी के गहन परीक्षण व मार्गदर्शन में सघन चेकिंग अभियान एवं तलाश वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में गुरुवार को मुखबिर द्वारा चकिया सर्कल के अंतर्गत आने वाले बबुरी थाना को सूचना दिया गया जहां लेवा इलिया रोड के रास्ते बिहार की तरफ जाते हुए एक पिकअप वाहन संख्या अज्ञात पर ले जा रहे छः गोवंश �को बबुरी पुलिस द्वारा बरामद किया गया। वही बिहार कैमूर भभुआ �जनपद के चैनपुर थाना अंतर्गत आने वाले हाटा पोस्ट के नंदना गांव निवासी स्वर्गी रामलाल शर्मा के पुत्र उमेश कुमार शर्मा नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 20/2021 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम y11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा 419 420 467 468 भारतीय दंड विधान बनाम दो अभियुक्त बिहार के भभुआ जनपद के चैनपुर थाना अंतर्गत आने वाले �हाटा क्षेत्र के नंदना गांव निवासी उमेश कुमार शर्मा तथा वाहन स्वामी और दूसरा अभियुक्त भभुआ जनपद के थाना चैनपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पठान टोला �गांव निवासी जाकिर कुरैशी का पुत्र राजा कुरैशी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। वही आपको बताते चलें कि गिरफ्तार किया गया पशु तस्कर चकिया कोतवाली में भी पंजीकृत मुकदमा 5/21 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट का वांछित था। वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मोहन प्रसाद �ओम प्रकाश चौहा मनोज सिंह �सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।