बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, चैनपुर के विधायक जमा खान बनाए गए मंत्री, मिला यह विभाग

बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, चैनपुर के विधायक जमा खान बनाए गए मंत्री, मिला यह विभाग

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

बिहार -मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू कोटे से बने मंत्रियों को मिला ये मंत्रालय, लेसी सिंह - खाद्य और उपभोक्?ता संरक्षण विभाग, सुमित सिंह - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, संजय झा - जलसंसाधन, सूचना और जनसंपर्क सहकारिता, श्रवण कुमार - ग्रामीण विकास विभाग, मदन सहनी - समाज कल्?याण विभाग, जयंत राज - ग्रामीण कार्य विभाग, जमा खान - अल्?पसंख्?यक विभाग, सुनील कुमार - मद्य निषेध, उत्?पाद विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

03:23 PM, Feb 09 2021
नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार होने के साथ ही नए मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो गया है। शाहनवाज हुसैन उद्योग मंत्री बनाए गए हैं। सुभाष सिंह - सहकारिता मंत्री,नितिन नवीन - पथ निर्माण मंत्री, नारायण प्रसाद - पर्यटन विभाग, नीरज सिंह बबलू - पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, प्रमोद कुमार - गन्ना उद्योग विभाग, सम्राट चौधरी - पंचायती राज विभाग, आलोक रंजन झा -कला संस्?कृति एवं युवा विभाग, जनक राम - खान एवं भूतत्?व विभाग मिला है।

कैबिनेट विस्तार के बाद क्या बोले सीएम नीतीश, जानिए

कैबिनेट विस्तार के बाद बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 'सभी को बधाई देता हूं। सभी लोग निष्ठा के साथ बिहार की सेवा करें, दायित्व का निर्वहन करें। जिनको जो भी विभाग मिला है उसकी भी घोषणा हो गई है, कुछ देर के बाद नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

हाल ही में बसपा से जेडीयू में आए जमा खान को सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में जगह दी. हालांकि, उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विवाद शुरू हो गया है. विवाद इस बात का है कि जमा खान की हिस्ट्री दबंग नेता के रूप में रही है. उनपर 24 के आसपास आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था, उसमें उन्होंने अपने ऊपर हत्या की कोशिश, हिंसा भड़काने, आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में चल रहे मुकदमे का जिक्र किया था.

पहले भी हो चुका विवाद
ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी दागी को मंत्रिमंडल में जगह क्यों दे रहे हैं? बता दें कि इससे पहले पहले जब मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया था तब विपक्ष ने जमकर बवाल किया था. उन्होंने सीएम नीतीश पर कई सवाल उठाए थे. इस वजह से मंत्री पद ग्रहण करने के चंद घंटों बाद ही मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था.


बता दें कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 324, 307 के तहत मामले दर्ज हैं. हत्या की कोशिश जैसा 307 का गंभीर मुकदमा उनके ऊपर है. साथ ही साथ आर्म्स एक्ट के मामले में उनके खिलाफ संज्ञान भी लिया जा चुका है. जमा खान के ऊपर कैमूर जिले के अलग-अलग थानों में लगभग 14 मामले दर्ज हैं, जिसमें से किसी में भी न्ययालय द्वारा उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है.


*किसान के बेटे हैं जमा खान*
बता दें कि जमा खान चैनपुर विधानसभा के नौघड़ा गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता साहब जमा खान उस गांव के बड़े किसान हैं, जो शिक्षित नहीं थे और माता जी रूबी जमा खान जो आठवीं पास हैं. माता-पिता उन्हें पढ़ना-लिखाना चाहते थे, इसलिए उन्हें उनके मामा के घर बनारस भेज दिया था. बनारस में रहकर उन्होंने अपने डॉक्टर मामा के पास पढ़ाई की.


*छात्र नेता रहे हैं जमा खान*
जमा खान छात्र जीवन से ही छात्र नेता रहे हैं. वो बनारस डीएवी स्कूल के छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं. जमा खान ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है. उन्होंने पहली बार कैमूर जिले में 2002 में जिला परिषद का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. 2005 में वे बीएसपी की टिकट पर महाबली सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन तब भी उनकी हार हो गई थी.

इसके बाद लगातार कई बार उन्होंने चुनाव लड़ा, लेकिन उनकी हार हुई. हालांकि, विधानसभा चुनाव 2020 में जमा खान पुनः बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चैनपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतरे और लगभग 97000 मत लाकर बीजेपी के प्रत्याशी बृज किशोर बिंद को लगभग 26,000 वोटों से हराने का काम किया. हालांकि, चुनाव में जीत के थोड़े ही दिन बाद उन्होंने बसपा का साथ छोड़ दिया और जेडीयू में शामिल हो गया।

*आज शपथ लेने वाले मंत्रियों का नाम*
शाहनवाज हुसैन - भाजपा

श्रवण कुमार ? जदयू

मदन सहनी - जदयू

प्रमोद कुमार - भाजपा

संजय झा - जदयू

लेशी सिंह - जदयू

सम्राट चौधरी - भाजपा

नीरज सिंह बबलू - भाजपा

सुभाष सिंह - भाजपा

नितिन नवीन - भाजपा

सुमित कुमार सिंह - निर्दलीय

सुनील कुमार - जदयू

नारायण प्रसाद - भाजपा

जयंत राज - जदयू

आलोक रंजन झा - भाजपा

जमा खान - जदयू

जनक राम - भाजपा

वहीं आप को बता दें नीतीश सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को हो गया। मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों (भाजपा से 9 और जेडीयू से 8) ने शपथ ली। विधायक जमां खान को जेडीयू कोटे से मंत्री बनाए गए हैं। जमा खां पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर आरोप हैं। बसपा से पाला बदलकर जेडीयू में शामिल हुए चैनपुर के विधायक जमां खान पर भभुआ और चैनपुर के थानों में केस दर्ज हैं।�

बता दें कि बिहार मंत्रिमंडल का गठन 16 नवम्बर को हुआ था। तब मुख्यमंत्री समेत 15 लोगों ने शपथ ली थी, जिनमें से एक मेवालाल चौधरी ने बाद में इस्तीफा दे दिया था। मेवालाल चौधरी पर नियुक्ति के मामले में घोटाले का आरोप था, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

विधायक जमां खान को जेडीयू कोटे से मंत्री बनाए गए हैं�
- जमा खां पर पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर आरोप हैं।�
- बसपा से पाला बदलकर जेडीयू में शामिल हुए चैनपुर के विधायक जमां खान

जमां खान के खिलाफ दर्ज हैं ये मामले
आईपीसी की धारा 147- उपद्रव करना�
148- गैरलाइसेंसी हथियार रखना�
149- गैरकानूनी सभा करना�
323- इरादतन हमला करना�
324- मारपीट करना�
307- हत्या का प्रयास करना�
27- आर्म्स एक्ट