चंदौली-प्रभारी बीडीओ पीएम और सीएम आवास निर्माण को लेकर जतायी चिंता पीएम व सीएम आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

प्रभारी बीडीओ पीएम और सीएम आवास निर्माण को लेकर जतायी चिंता पीएम व सीएम आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

सकलडीहा-नियामताबाद ब्लॉक की बीडीओ रक्षिता सिंह को सकलडीहा ब्लॉक का प्रभारी बीडीओ बनाया गया है। उन्होंने शनिवार को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास निर्माण को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया।

शासन की ओर से आवास निर्माण कार्ययोजना को समय से पूरा कराने का सख्त निर्देश है। पिछले दिनों अवकाश में भी सीडीओ अजितेन्द्र नारायण और पीडी ब्लॉक मुख्यालय पर घंटों समय देकर आवास फिडिंग कार्य को पूरा कराया। इसी बीच तत्कालीन बीडीओ आशा देवी का स्थानातंरण गैर जनपद हो गया। कार्य की गति धीमा होने पर उच्चाधिकारियों ने नियामताबाद बीडीओ रक्षिता सिंह को सकलडीहा ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। बीडीओ शनिवार को पहले दिन विभागीय बैठक कर आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। ब्लॉक के एडीओ पंचायत, सचिव, रोजगार सेवक, तकनिकी सहायक के साथ समीक्षा बैठक कर आवास, मनरेगा ,शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, व्यक्तिगत लाभार्थी योजना के प्रगति की जानकारी ली। मनरेगा में समय से भुगतान कराने का निर्देश दिया। बैठक में एडीओ पंचायत राजेश सिंह, एकाउंटेंट विजय शंकर, कृति रघुवंशी, सचिव राम सिंह, पवन दूबे, सुभाषचंद्र, शशिकांत, संजय यादव, महेन्द्र यादव, दुर्गेश सिंह, मनोज सिंह, गनेश, भवेश त्रिपाठी, रामअवतार, मनोज पांडेय, जेई एमआई जगदीश प्रसाद, जेईआरईएस विनोद, चंदन सिंह, हरेराम, अम्बरीश पांडेय, अजय आदि मौजूद रहे।