चकिया-  क्षेत्र के इस गांव में मंदिर से चोरी करने वाले कुछ कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

चकिया क्षेत्र के इस गांव में मंदिर से चोरी करने वाले कुछ कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चकिया नगर निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार युवक द्वारा चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर में मां भवानी कोट मंदिर पर चांदी का मुकुट चोरी करने का आरोप है।

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों सिकंदरपुर गांव स्थित मां भवानी कोर्ट मंदिर में रात्रि में मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मां की मूर्ति पर लेकर चांदी के मुकुट तथा दान पेटी तोड़कर उसमें रखे गए पैसों को चोरी कर लिया गया था जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और चकिया कोतवाली में चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने के लिखित तहरीर दे जहां सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी और वही अब तक क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया गया इत्यादि की भी खबर प्रकाशित की गई है जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला चकिया कोतवाली पुलिस खबर लिखते ही सक्रिय हो गई और छानबीन करने लगी जिसमें कि चकिया कोतवाली पुलिस ने चंदौली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक कारपोरेशन अनिल कुमार के आदेश अनुसार अपराधियों ने अपराधियों के नियंत्रण वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना स्थानीय पर गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 30 जनवरी की रात्रि में ग्राम सिकंदरपुर से मां भवानी देवी का ताला तोड़कर चोरी किए गए मुकुट को आज दिनांक 2 फरवरी 2021 को अभियुक्त चंदन मोदनवाल पुत्र रामाधार मोदनवाल निवासी वार्ड नंबर 8 मछली मंडी थाना चकिया जनपद चंदौली को समय 12:00 बजे गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए मुकुट को बरामद कर लिया गया जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 26 बटा 2021 धारा 380 457 भारतीय दंड विधान पूर्व में पंजीकृत हुआ था उसके बाद बरामदगी व गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।