चकिया- कोतवाली क्षेत्र के गांव में मां भवानी मंदिर में हुई चोरी 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांव में मां भवानी मंदिर में हुई चोरी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में स्थित मा कोट भगवती देवी मंदिर पर शनिवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है और मां के सोने के मुकुट वा दान पेटी तोड़कर पैसे पर हाथ साफ कर दिया है। इसकी जानकारी लोगों को कुछ समय हुई जब मंदिर का पुजारी मंदिर पर सुबह पूजा करने के लिए पहुंचे तो मुकुट और दान पेटी से पैसा गायब देख सन्न रह गए उन्होंने इसकी सूचना तत्काल ने ग्रामीणों को दी और सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं लोगों द्वारा चकिया कोतवाली पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी गई जहां घटना के बाद मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई ग्रामीणों सहित मंदिर के पुजारी ने चकिया कोतवाली में लिखित तहरीर देकर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।

वही आपको बता दें कि चकिया नगर में लगातार अधिकारियों व पुलिस के अफसरों द्वारा पैदल मार्च तथा रात्रि में गस्त करके लगातार चोरी सहित अन्य घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि उनको पुलिस का कोई भी डर नहीं है। और उसी क्रम में आपको बताते चलें कि चकिया नगर सहित क्षेत्र में करीब दर्जनों चोरी की हजारों से लेकर लाखों तक की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया लेकिन अभी तक एक भी चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस के हाथ खाली है और पुलिस उन चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है।