चकिया- प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई संपन्न,सीतापुर जनपद के शिक्षिका के साथ हुई घटना को लेकर रोष

प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई चकिया की बैठक हुई संपन्न,सीतापुर जनपद के शिक्षिका के साथ हुई घटना को लेकर रोष

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर के मां काली मन्दिर के परिसर में प्रा.शि.स. चकिया के पदाधिकारीयों व शिक्षकों की एक बैठक संपन्न की गई।जहां बैठक में सीतापुर जिले की शिक्षिका छाया सिंह के साथ हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुऐ नाराजगी जतायी।

वहीं बैठक के दौरान संघ के मंत्री व शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार सीतापुर, हाथरस, देवरिया, बलिया, हमीरपुर इत्यादि जनपदों में शिक्षिकाओं के साथ कुकृत्य, छिनैति जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं, समाज व शिक्षकों के लिये कुठाराघात है। ऐसे नाजुक हालत में शिक्षकों द्वारा मोहल्ला पाठशाला तुरंत बंद कर देना चाहिये। ये संघ का आह्वान है।

वहीं आगे के क्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऐसे विपरीत परिस्थितियों विभाग द्वारा महिला शिक्षिकाओं को प्रशासनिक सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिये। जिससे वह सुरक्षित रह सकें।

इस दौरान बैठक में सदानन्द दुबे, संजय यादव,कैलाश प्रसाद,इमरानअली,पूनम,शालू,
संध्या,नरेंद्र,अनिल यादव,विवेक,संजीव,विनीत,जे पी,शशांक,अभिषेक,राधेश्याम सोनकर,अमिताभ सिंह, मनोज राम सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।