चकिया-कवि सम्मेलन(मुशायरा) का किया गया आयोजन,कवियों ने बांधा समा, 

चकिया- कवि सम्मेलन(मुशायरा) का किया गया आयोजन,कवियों ने बांधा समा,�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- रक्त परिवार के तरफ से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर चकिया की शाम,वतन के नाम �कवि सम्मेलन मुशायरा का मानस मंडप परिसर मे आयोजन किया गया है।और तमाम कवि व कवियित्रियों ने काव्य पाठ करते हुए महफिल में उपस्थित लोगों को लहालोट कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रक्त परिवार की तरफ से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रक्त परिवार के मुख्य आयोजक अबु हासिम के नेतृत्व में चकिया नगर में देर शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें कि चकिया क्षेत्र की वरिष्ठ समाजसेविका डा० गीता शुक्ला जी के द्वारा फीता काटकर कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।जहाँ वाराणसी निवासी कवयित्री पूनम श्रीवास्तव व कवियित्रि रंजना रंजन राय जी ने अपने गीतों और गजलों से पूरे महफील में समां बांध रखा था। जहाँ तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गुंजामय था।

वहीं अन्य कवियों ने भी अपने गीतों,गजलों व सैर तथा मुशायरा के माध्यम से सम्मेलन में उपस्थित लोगों को लहालोट कर दिया।और पूरे पंडाल के लोगों का ध्यान कवियों ने आकर्षित कर लिया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि चकिया की पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल,कोतवाल रहमतुल्लाह खान,सदर मुस्ताक अहमद खान,समाजसेवी कैलाश जायसवाल,समाजसेवी प्रीतम जायसवाल,अमरदेव गोड़ उर्फ पिंटू बाबा,कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अबू हासिम,सक्रिय कार्यकर्ता मिथिलेश ठाकुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।