चकिया-कहीं धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व,तो कहीं टूटी परंपराए,

कहीं धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व,तो कहीं टूटी परंपराए,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

�चकिया-तहसील क्षेत्र में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। वहीं कुछ जगहों पर वर्षों से चली आ रही परंपराएं भी टूटती नजर आयीं।

चकिया मां काली मंदिर परिसर में हर वर्षों की तरह इस गणतंत्र दिवस पर उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। मगर वर्षों से चली आ रही गार्ड सलामी की परंपरा यहां टूटती नजर आयी।

आपको बता दें कि चकिया मां काली मंदिर परिसर में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा ध्वज फहराने का परंपरा बरसों पुराना चला रहा है। यहां ध्वजारोहण के पूर्व गॉर्ड सलामी भी दी जाती है। मगर अबकी बार बिना गार्ड सलामी के ही उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार फूलचंद यादव की मौजूदगी में ध्वज फहराया गया।और वहीं नगर के गांधी पार्क परिसर में भी उपजिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण के दौरान ध्वज की रस्सी टूट गई।

इसके अलावा उपजिलाधिकारी कार्यालय पर SDM, तहसील कार्यालय पर तहसीलदार,पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ प्रीति त्रिपाठी ने तो तो नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी मेहीलाल,व विकास खंड कार्यालय पर बीडीओ सरिता सिंह ने ध्वज फहराया।वहीं चकिया नगर के यूनियन बैंक व रोडवेज़ बस स्टैंड परिसर में झंडारोहण नहीं हुआ।

इसी प्रकार सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ संगीता सिन्हा,बापू बाल विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक विरेन्दर नाथ पांडेय,व बापू बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाचार्य डॉ विजय लक्ष्मी सिंह, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापक डा0 नागेन्द्र कुमार शर्मा सहित क्षेत्र के सैदूपुर के किसान इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार, इंदर बालिका इंटर कॉलेज पर प्रबंधक रामजी विश्वकर्मा,व इलिया स्थित दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य गीता राय, प्राथमिक विद्यालय मंगरौर में प्रधानाध्यापक दिनेश यादव ने ध्वजारोहण किया।