चंदौली -जनपद में चुनौतियों से जूझ कर खाकी का मान बढ़ाने वाले पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित

चुनौतियों से जूझ कर खाकी का मान बढ़ाने वाले पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- तमाम चुनौतियों से जूझते हुए सही ढंग से जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए खाकी का मान बढ़ाने वाले पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। जिले में डायल 112 में तैनात एक दर्जन पुलिसकर्मियों को एडीजी असीम अरौण लखनऊ में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। सूचना मिलने के बाद इन्होंने तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की। वहीं वैश्विक महामारी के दौर में पलायन करने वालों तक भोजन-पानी पहुंचाकर कोरोना योद्धा का फर्ज निभाया था। इस पर उन्हें ईनाम मिला है। इससे पुलिसकर्मियों के हौसले बढ़े हैं।

डायल 112 के पुलिसकर्मियों को सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को राहत पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डायल 112 के बाइक दस्ता में तैनात कांस्टेबल राजपाल यादव, अरविद कुमार मौर्या, रोहित पाठक, होमगार्ड रजनीकांत पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश ने मौके पर पहुंचने के समय के मानक को पूरा किया। वहीं चार पहिया वाहन में तैनात संतोष कुमार मिश्रा, विजय बहादुर सिंह, मुकेश कुमार, शेर बहादुर निगम, कैलाश प्रसाद यादव और रंगबहादुर सिंह को सम्मानित करने की घोषणा की गई है। समय से मौके पर पहुंचाने के लिए इन्हें बेहतर रिस्पांस टाइम का नायक माना गया है।

*एसपी ने परेड की तैयारी का जाना हाल*
मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राउंड में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी अंतिम चरण में है। एसपी अमित कुमार ने रविवार को परेड की तैयारी का जायजा लिया। फाइन रिहर्सल किया गया। पुलिसकर्मियों ने टोली बनाकर मार्च किया। गार्ड आफ आनर समेत अन्य प्रक्रियाओं को दोहराया गया। ध्वजारोहण समेत जिप्सी से परेड की सलामी ली गई। एएसपी अनिल कुमार,चकिया सीओ प्रीति त्रिपाठी,आदि मौजूद थीं।