गुजरात से अपहरण कर बिहार ले जाई जा रही किशोरी बरामद, अपहरणकर्ता भी हुआ गिरफ्तार

गुजरात से अपहरण कर बिहार ले जाई जा रही किशोरी बरामद, अपहरणकर्ता भी हुआ गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-गुजरात के दमन से बहलाकर बिहार ले जाई जा रही किशोरी को गुरुवार की रात आरपीएफ टीम ने स्थानीय जंक्शन से बरामद किया। वहीं आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस से पीडीडीयू जंक्शन पहुंचे थे। फेसबुक व वाट्सएप पर दोस्ती कर आरोपित ने किशोरी को फंसाया था।

आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार टीम के साथ गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जंक्शन के सर्कुलेटिग एरिया में जांच कर रहे थे। वहां एक पेड़ के नीचे युवक एक किशोरी के साथ बैठा था। संदेह होने पर पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक उसे बहलाकर अपने जाल में फंसा कर बिहार ले जा रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया रोहतास (बिहार) का कौशल चौधरी अपने घर से ही गुजरात के सरैया, लोक मंडी सिलवासा (दमन) की किशोरी से फेसबुक व वाट्सएप के माध्यम से दोस्ती की थी। उसे जाल में फंसाकर युवक सिलवासा पहुंच गया। किशोरी को 20 जनवरी को अहमदाबाद-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस से लेकर रवाना हो गया था। स्थानीय जंक्शन पर वह दूसरी ट्रेन या सड़क मार्ग से रोहतास जाने की फिराक में था। सिलवासा पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि किशोरी के पिता ने सिलवासा थाने में अज्ञात लोगों के नाम अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार को सिलवासा की पुलिस जंक्शन पर पहुंची और आरोपित व किशोरी को अपने साथ ले गई।