चंदौली- जनपद में यहां अस्पताल में इलाज करा रहे दुष्कर्म के आरोपी को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार 

चंदौली- जनपद में यहां अस्पताल में इलाज करा रहे दुष्कर्म के आरोपी को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- मुगलसराय क्षेत्र के आरआर मेमोरियल अस्पताल में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बड़ी संख्या में बिहार पुलिस धड़धड़ाते हुए बिल्डिंग में दाखिल हो गई। दरअसल मोहनियां पुलिस दुष्कर्म के एक आरोपी को पड़ने आई थी जो अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। बिहार के ही रहने वाले युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपित युवक को अपने साथ ले गई।
मोहनिया थाने के एसएसआई ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। घटना बीते 13 जनवरी की है। आरोप है कि बिहार के ही रहने वाले युवक ने गांव की ही एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के परिजनों को पता चला तो उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी। लेकिन आरोपित किसी तरह वहां सेे बचकर भाग निकला। परिजनों में मोहनियां थाने में घटना के बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई। तब से पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक यूपी भाग आया और अपने किसी रिश्तेदार और बिचाौलिए के जरिए आरआर मेमोरियल अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। बिहार पुलिस को भनक लगी तो अस्पताल में दबिश दी। पुलिस को देखते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। थाने के इंस्पेक्टर और दारोगा ने चिकित्सालय प्रबंधन को घटना से अवगत कराया और आरोपित को अपने साथ ले गए।