6 बर्षीय मासूम की मौत की खबर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया

कन्नौज जनपद के सौरिख में डेंगू का कहर जारी एक के बाद एक कई लोगो की जाने जा चुकी इसी के चलते 6 बर्षीय मासूम की भी जान चलीगयीं। सौरिख कस्बे के अम्बेडकर नगर सौरभ तिवारी का छोटा बेटा हार्दिक तिवारी उम्र 6 बर्ष कुछ दिन पहले बुखार आया जिसको दिखाया तो वाइरल होना बताया जिसका उपचार चलता रहा जब आराम नही मिली तो रीजेंसी अस्पताल कानपुर में पहुंचे जहा परीक्षण में डेंगू निकला जिसके कारण उपचार के दौरान म्रत्यु हो गयी जिसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुराहाल है।मृतक के दो भाई थे