चकिया- डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप

चकिया- डीएम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप

चकिया- चंदौली जिला अधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार की देर रात चकिया नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जहां डीएमके पहुंचते ही अस्पताल में उपस्थित कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और वही आपको बता दें कि अस्पताल परिसर में पहुंचकर व्यापक सुविधाओं की जानकारी लेने के साथी जिलाधिकारी ने वालों का भी निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात 8:00 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सबसे पहले इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया जहां अपनी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट को इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों का त्वरित उपचार करने के भी निर्देश दिए। वही इसके अलावा डीएम ने महिला तथा पुरुष वार्ड में पहुंचकर भर्ती हुए मरीजों से मिलने वाली सुविधाएं और दवाओं के बारे में पूछताछ की और विस्तृत रूप से जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय परिसर के पोषण पुनर्वास केंद्र,शल्य प्रसव कक्ष,नवजात शिशु ईकाई कक्ष, यूटिलिटी कक्ष,तथा दवा स्टोर व भोजनालय का भी निरीक्षण किया गया। वही इसके अलावा जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र में पहुंचकर कुपोषित बच्चों तथा उनके माताओं को मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में गंभीरता पूर्वक विस्तृत रूप से पूछताछ की वह रसोई में पहुंचकर खाद्यान्न के पैकेट को खोलकर तथा उन्हें सुनकर उनकी गुणवत्ता की जांच की और उन्हें प्लास्टिक से हटाकर प्लास्टिक के डिब्बे में रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर दिलशाद अली को प्रतिदिन बनने वाले भोजन के मीनू को दीवार पर लिखवाने के भी निर्देश दिए इसके साथ ही अस्पताल में व्याप्त कमियों की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें निराकरण का आश्वासन दिया।

इस दौरान उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा, डॉ सुजीत कुमार, रामविलास ,शैलेंद्र सिंह, सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहे।