यूपी में 69 जिला पंचायतों का कार्यकाल आज हाेगा खत्म, जानें कौन संभालेगा इनका कार्यभार

यूपी में 69 जिला पंचायतों का कार्यकाल आज हाेगा खत्म, जानें कौन संभालेगा इनका कार्यभार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

यूपी की 69 जिला पंचायतों का कार्यकाल बुधवार 13 जनवरी की रात खत्म हो रहा है जबकि पांच जिला पंचायतों का कार्यकाल अगले तीन महीनों में अलग-अलग तारीखों में पूरा होगा। उसके बाद उन जिलों की जिला पंचायतों में वहां के जिलाधिकारी प्रशासक का कार्यभार सम्भालेंगे।

पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार की रात इस बाबत आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि 69 जिला पंचायतों की पहली बैठक 14 जनवरी 2016 को हुई थी। इस लिहाज से इनका कार्यकाल 13 जनवरी की रात खत्म हो रहा है। 14 जनवरी से इन जिलों में जिलाधिकारी जिला पंचायतों के प्रशासक हो जाएंगे।इसके अलावा एटा व कासगंज जिला पंचायत का कार्यकाल 17 फरवरी को, कुशीनगर जिला पंचायत का कार्यकाल 24 फरवरी को और कानपुर नगर जिला पंचायत का कार्यकाल 24 मार्च को पूरा होगा। मऊ की जिला पंचायत का कार्यकाल 18 अप्रैल को खत्म होगा। इसके बाद वहां जिलाधिकारी जिला पंचायतों के प्रशासक हो जाएंगे। गौतमबुद्धनगर जिला पंचायत में वहां के जिलाधिकारी पहले से ही प्रशासक के रूप में कार्यरत हैं।