ईट भट्टे पर बिक रहे हैं खुलेआम अवैध कच्ची शराब,आबकारी विभाग मौन,अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही,एडीजी ने दिए जांच के निर्देश 

ईट भट्टे पर बिक रहे हैं खुलेआम अवैध कच्ची शराब,आबकारी विभाग मौन,अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही,एडीजी ने दिए जांच के निर्देश

संवाददाता -कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कच्ची शराब पर पाबंदी लगाने की कवायद कर रहे हैं वही जनपद की पुलिस इसको रोकने में विफल साबित हो रही हैं और वही प्रदेश में शराब से हुई मौतों का दिन प्रतिदिन खुलासा हो रहा है,
पूरा मामला चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना अंतर्गत बेलवानिया गांव स्थित ईट भट्टे का है जहां पर खुलेआम अवैध कच्ची शराब की बिक्री हो रही हैं, जब सूत्रों के आधार पर कुछ पत्रकार सच्चाई का पता लगाने पहुंचे तो खबर सच्ची निकली जहां पर भट्टे पर काम करने वाले लोग खुलेआम कच्ची शराब बेचते नजर आए, सबूत के तौर पर बिक रही शराबों का वीडियो भी बनाया गया, वह इस मामले को लेकर थाना सैयदराजा ने वहां कोई सबूत ना होने का पल्ला झाड़ लिया है लेकिन सच्चाई यह है कि वहां शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है,साथ ही कुछ कथित नेताओं द्वारा इस मामले को लेकर पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है,

वहीं इस मामले को लेकर आबकारी विभाग के डी ओ का कहना है, दोषी पाए जाने पर ईंट के भट्टे का लाइसेंस रद्द किया जाएगा तथा संबंधित धारा लगाकर दोषियों को जेल भेजा जाएगा, आबकारी विभाग दिन प्रतिदिन शराब माफियो के खिलाफ अभियान चलाकर धर -पकड़ का कार्य कर रही है, साथ ही उक्त मामले को लेकर आबकारी विभाग के डी ओ ने जिलाधिकारी से बात कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही हैं।