चकिया- सर्किल में यहां शटर का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण की दुकान से नगदी समेत लाखों के चुराए गहने

चकिया सर्किल में यहां शटर का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण की दुकान से नगदी समेत लाखों के चुराए गहने

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया/बबुरी-स्थानीय थाना क्षेत्र के गौडीहार बाजार में स्थित एक सोने व चांदी की दुकान में सोमवार की रात्रि हौसला बुलन्द अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार जमुआ गांव निवासी पन्नालाल का सोने व चांदी की दुकान पन्ना अलंकार मन्दिर के नाम से गौडीहार बाजार में स्थित एक कटरे में खोल रखी है। प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात्रि दुकान स्वामी पन्नालाल अपनी दुकान बंद करके वे अपने निवास स्थान जमुआ चले गए। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते कटरे की छत पर चढ़कर कटरे की गली में प्रवेश करते हुये कटरे की गली में लगे हुए शटर को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए तथा दुकान में रखें तिजोरी के लाकर को तोड़कर उसमे रखें सोने व चांदी के जेवर समेत नगदी रुपए लेकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह जब दुकान स्वामी अपने दुकान का शटर खोलकर देखा तो सारे समान विखरे व तिजोरी टूटी हुई देखा तो उसके होश उड़ गए तथा उसने इसकी तत्काल सूचना बबुरी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट कार आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने ने लगी। दुकान स्वामी पन्नालाल ने बताया कि चोरों ने तिजोरी लॉकर में रखे 110 ग्राम सोने के जेवर और 10 किलो चांदी का जेवर व रिपेयरिंग के लिए आए पुराने सोने व चांदी के जेवर समेत बिक्री कर रखें 88940 रु नगद लेकर फरार हो गए।