चकिया-कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बने चकिया कोतवाली के दो सिपाही 

कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बने चकिया कोतवाली के दो सिपाही

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली से है जहां आज दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश डीजीपी के निर्देशानुसार थानों में अच्छा कार्य कर रहे उन्हें आज चकिया कोतवाल रहमतुल्ला खां फिती लगाकर प्रमोशन दिया वही आपको बता दे चकिया कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रदीप यादव तथा कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोशन दिया गया वही प्रमोशन होने पर चकिया कोतवाली में सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दिया