चंदौली- ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की हुई दर्दनाक मौत,लोगों ने किया चक्काजाम 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की हुई दर्दनाक मौत,लोगों ने किया चक्काजाम

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/टांडाकला- बलुआ थाना के मारूफपुर गांव निवासी वसीम शाह के छह वर्षीय पुत्र शमीम शाह की रविवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।

शमीम सुबह घर के बाहर गली में खड़ी बाइक पर बैठा था। इसी दौरान जेनरेटर लादकर ट्रैक्टर-ट्राली गुजरा। ट्राली से बाइक में धक्का लग गया। इससे बाइक के साथ ही बालक भी जमीन पर गिर पड़ा और ट्राली के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर गांव के बाहर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शमीम दो भाइयों में बड़ा था। बेटे की मौत से पिता वसीम व माता नूरजहां बेगम आहत हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।