जिले में हुई जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी गैंगस्टर की हत्या और एसपी साहब चले गए छुट्टी

जिले में हुई जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी गैंगस्टर की हत्या और एसपी साहब चले गए छुट्टी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- बलुआ थाना क्षेत्र के खंडवारी गांव निवासी युवा नेता और हिस्ट्रीशीटर मुंशी सोनकर की गुरुवार की रात हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की कार्यप्रणाली परिजनों और ग्रामीणों को नागवार गुजरी। क्षेत्रीय विधायक प्रभुनारायण यादव ने ग्रामीणों और सपा कार्यकर्ता के साथ बलुआ थाने के सामने चहनियां-वाराणसी मार्ग को जाम कर दिया। नाराज लोग आरोपितों को गिरफ्तार करने और बलुआ थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। एएसपी और सीओ ने मोर्चा संभालने का प्रयास किया लेकिन धरना समाप्त नहीं करा सके। अंत में एएसपी प्रेमचंद ने पुलिस कप्तान अमित कुमार से वार्ता की जो फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं। एसपी से वार्ता के बाद एएसपी ने आश्वासन दिया कि जैसे ही कप्तान साहब छुट्टी से आएंगे बलुआ थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। हालांकि विधायक प्रभुनारायण यादव ने चेतावनी दी कि वादे के अनुसार कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि एसपी साहब छुट्टी पर हैं। एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।