अरे सुरेमना…एक्को पेटी मिल जात त कई दिन क व्यवस्था हो जात रे भयवा…।

अरे सुरेमना?एक्को पेटी मिल जात त कई दिन क व्यवस्था हो जात रे भयवा?।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- अरे सुरेमना?एक्को पेटी मिल जात त कई दिन क व्यवस्था हो जात रे भयवा?। मत बोला गुरू करेजा फाटत हव देख के?। दो मदिरा प्रेमियों के बीच के ये संवाद उस वक्त के हैं जब सैयदराजा पुलिस अधिकारियों की देख-देख में जब्त की गई शराब नष्ट कर री थी। पुलिस ने नौबतपुर क्षेत्र में कर्मनाशा नदी के समीप एक या दो नहीं बल्कि 30 हजार लीटर शराब नष्ट कर दी। तीन जेसीबी से बड़ा सा गड्ढा खोदकर उसमें शराब को नष्ट करने के बाद ढंक दिया गया। इस नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अन्य लोगों के लिए यह कौतुहल का विषय हो सकता था लेकिन मदिरा के शौकीनों का दिल हर पेटी के साथ टूट रहा था।

दरअसल सैयदराजा पुलिस ने वर्ष 2014 से 2019 के बीच 223 मामलों में कुल 30 हजार लीटर शराब पकड़ी। इसे एक स्थान पर स्टोर किया गया था। मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कर्मनाशा नदी की तलहटी में तीन जेसीबी से खड्ढा खोदकर शराब को नष्ट किया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान सैयदराजा इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत, कोर्ट बाबू, और आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह मौजूद रहे।