चकिया- नगर पंचायत के सभासदों ने ११ सूत्रीय मांग को लेकर दिया धरना 

चकिया- नगर पंचायत के सभासदों ने ११ सूत्रीय मांग को लेकर दिया धरना

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- आदर्श नगर पंचायत के 12 वार्ड के सभासदों ने आज दिन मंगलवार को समाधान दिवस में चकिया नगर पंचायत में अवरोध पड़े विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ नगर पंचायत कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और सरकारी व्यवस्थाओं में घोर लापरवाही बरते जाने के मामलों को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को पत्रक दिया।

सभासदों ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत कार्यालय में व्याप्त घोर लापरवाही स्वरूप भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने तथा विकास कार्यों में अवरोध पड़े नाली खड़ंजा चकरोड मार्ग प्रकाश विद्युतीकरण का कार्य पंचायत द्वारा ना कराने से वादों के नागरिकों के सामने समस्या का अंबार बना हुआ है जिसके कारण नगर निकाय बोर्ड के जनप्रतिनिधियों के सामने सरकार की योजनाओं को विकास की गति से जुड़ने में दिक्कत आ रही है जिसके लिए बोर्ड के सभासदों द्वारा विभिन्न मांगों को जनहित में पूर्व करने की अत्यंत जरूरत है जो निम्नलिखित है। इन मांगों के साथ सभासदों ने अधिकारी को पत्रक दिया।

1-वादों के अधिकांश खंभों पर फ्यू्ज पड़ी लाइटों को अति सिद्ध बदल दें

2-वार्डों में टूटे जर्जर नालियों व चेंबर के ढक्कन व क्षतिग्रस्त गलियों की मरम्मत करे

3-इस कार्यकाल में हुए निर्माण कार्यों की सभी वार्डों में जांच कराकर उस ठेकेदार से समय अवधि में क्षतिग्रस्त कार्यों की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित करें

4-बोर्ड के समस्त सभासदों को किसी भी निर्माण कार्यों के एस्टीमेट कांपी व जानकारी उपलब्ध कराये

5-विकास कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने व सरकारी धन का बंदरबांट रोकने के लिए प्रत्येक माह आय-व्यय का विवरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु

6-जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भवन नक्शा पास वरासत खारिज दाखिल की प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वप्रथम आवेदन पत्र को दर्ज किए जाने तथा उस कार्य को निस्तारित करने के लिए समय सीमा सुनिश्चित किया जाए

7-प्रत्येक माह बोर्ड की बैठक बुलाया जाए ताकि विकास को गति मिले

8-बोर्ड के सभासदों के प्रार्थना पत्र को विशेष तौर पर रजिस्टर पर दर्ज कर नियमानुसार यथा सिर्फ समय से निस्तारित कर सूचित किया जाए

9-शासन द्वारा समय-समय पर जारी शासनादेश तथा सरकारी योजनाओं की सूचना समय अनुसार सभासदों को दी जाए

10-1 अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक हुए आय और व्यय का विस्तृत विवरण बोर्ड को दी जाए

11-नगर पंचायत चकिया जनपद चंदौली कार्यालय में लंबे समय से स्थानीय तहसील के निवासी कार्यरत लेखा लिपिक राजनाथ सिंह, नायक मुहर्रिर एकरामुल हक, पंप चालक गुलाब मौर्य और चपरासी राकेश रोशन आदि कर्मचारियों की जांच कर उनका स्थानांतरण किसी अन्य निकाय में किया जाए

आपको बता दें इन 11 सूत्रीय मांगों के साथ पत्र देते हुए सभासदों ने कहा कि इस पर त्वरित कार्रवाई किया जाए अन्यथा हम लोग विवश होकर बोर्ड के सभासद गण नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से कोविड-19 का पालन करते हुए धरना देने के लिए बाध्य होंगे इस दौरान मौजूद सभासद, उर्मिला गुप्ता, शाहनवाज खान, मीना विश्वकर्मा, अनिल केसरी, मनोज कुमार, संदीप मौर्य, राजेश चौहान, वैभव मिश्रा, अमरदीप मोदनवाल, गीता देवी, सुधा शर्मा, इत्यादि लोगों ने पत्रक सौंपा