चकिया-सीएम योगी ने किया इस योग वैलनेस सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन

सीएम योगी ने किया इस योग वैलनेस सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- तहसील क्षेत्र के शहाबगंज विकासखंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को योग वेलनेस सेंटर के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के सरैया, बसाढ़ी ग्राम स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर भी उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी द्वारा संचालित योग वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई। जिससे यहां आने वाले लोगों को अब एक छत के नीचे योग और आयुर्वेद की सुविधाएं मिलेगी।

चिकित्सा प्रभारी डॉ श्याम सुंदर नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ समेत प्रदेश में 84 योग वेलनेस सेंटर संचालित करने का निर्देश दिया था। जिसमें सरैया बसाढ़ी के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भी योग वेलनेस सेंटर खोले जाने की संस्तुति की गई थी। यहां आयुष सोसाइटी में योग वेलनेस सेंटर के खुल जाने से इलाके के आसपास के लोगों को सहूलियत मिलेगी। जिससे लोगों को योग करवाया जाएगा, और आयुर्वेद की भी सुविधाएं दी जाएंगी। ताकि यहां इलाज करवाने आए मरीजों को वापस न लौटना पड़े।


इस दौरान उपस्थित जनों को प्रशिक्षक शिवनाथ त्रिपाठी द्वारा योग किए जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया तथा योग से होने वाले लाभ को भी विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट पंकज तिवारी, योग प्रशिक्षक सहायिका प्रज्ञा मिश्रा ,शिवपूजन आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।