चकिया-सीओ व कोतवाल ने संभाला मोर्चा,चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस फोर्स

सीओ व कोतवाल ने संभाला मोर्चा,चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस फोर्स

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नव वर्ष पर जलप्रपात तथा पिकनिक मनाने वाले स्थानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली और लतीफशाह में करीब 5000 तो वही राजदरी में 10000 लोगों की भीड़ देखने को मिली। जहां भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस तथा पीएसी की ड्यूटी लगाई गई थी। जिससे कि कोई भी व्यक्ति बाध या फिर जलप्रपात के पास ना जा सके जिससे कोई घटना या दुर्घटना ना हो। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर बांध पर जाने लगे और डैम के किनारे खड़े होकर स्नान करने लगे। जहां ड्यूटी पर लगे सिपाहियों ने जब मोर्चा नहीं संभाल पाया तो खुद लतीफशाह डैम पर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी तथा कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने मोर्चा संभाला और उनके साथ चार थाने की फोर्स भी तुरंत पहुंच गई। डैम के नीचे जान जोखिम में डालकर खतरनाक जगह पर पिकनिक मना रहे लोगों को खदेड़ा और चेतावनी दिया कि अगर कोई भी बाद के किनारे आकर स्नान करने का प्रयास किया या फिर तो शासन की बात को नहीं माना तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान इलिया थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी, साहबगंज थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय,तथा बबुरी थाना प्रभारी, सहित कई उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।