चकिया- नववर्ष पर गुलजार दिखे पर्यटक स्थल, सैलानियों की उमड़ी भीड़

नववर्ष पर गुलजार दिखे पर्यटक स्थल, सैलानियों की उमड़ी भीड़

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- नववर्ष 2021 की लालिमा के साथ पर्यटक स्थल गुलजार हो गए। पूरे दिन राजदरी, देवदरी सहित लतीफशाह बीयर तट पर सैलानी नव वर्ष अपने अपने अंदाज में मनाने में लगे रहे। शहरों, महानगरों सहित समीपवर्ती बिहार प्रात: से पहुंचे सैलानी शाकाहारी, मांसाहारी भोजन बनाकर रसास्वादन किए।

आप को बता दें कि नव वर्ष के आगाज में अधिकांश लोग जंगलों पहाड़ों की सुरम्य वादियों को चुना। तय कार्यक्रम के तहत लोग अलसुबह ही पर्यटक स्थल की ओर कूच कर दिए। शांतिपूर्ण माहौल में हैप्पी न्यू ईयर मनाने के लिए हर कोई बेताब दिखा। प्रात: दस बजते बजते सैलानियों की चहल कदमी पर्यटक स्थलो पर पूरी तरह बन गई। सैलानियों की आमदरफ्त से जंगलों का सन्नाटा टूट गया। बेफिक्र होकर उछल कूद करने वाले वन्य जीवन सकते में आ गए। लेकिन सैलानी नव वर्ष के धमा चौकड़ी में पीछे नहीं हुए।

�वहीं बाहरी लोगों की भारी संख्या पर्यटक स्थलों को गुलजार किए हुए थे। तकरीबन पांच हजार सैलानी राजदरी,चार हजार सैलानी लतीफशाह पहुंचे। शहरी बंधुओं की दमदार उपस्थिति से जंगल मंगलमय हो गया।