चकिया- राजदरी मेन गेट पर पुलिस की लग गई ड्यूटी, हुड़दंग मचाने वाले हो जाएं सावधान

राज दरी मेन गेट पर पुलिस की लग गई ड्यूटी, हुड़दंग मचाने वाले हो जाएं सावधान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- तहसील नौगढ़ में राजदरी जलप्रपात पर �इस मर्तबा नए वर्ष पर आने वाले सैलानियों को अमर्यादित मौजमस्ती महंगा पड़ सकता है। बिसलेरी की बोतल के बाद आधा,पव्वा लेकर आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग के बाद पुलिस गाड़ी की तलाशी ले रही है, मनचलों का इलाज सादे वेश में तैनात महिला पुलिस करेंगी। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को 24 घंटे हवालात में रहना पड़ेगा।

�चंद्रप्रभा पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर मनोज आर्य ने सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क चंदौली के जिला ब्यूरो चीफ कार्तिकेय पांडेय को बताया कि पिकनिक स्पॉट पर आने के बाद नववर्ष के स्वागत का जज्बा हमेशा युवाओं में रहता है। लेकिन इस बार नशे में टल्ली होकर �हू-हुड़दंग करना, प्रपात के नजदीक जाकर सेल्फी लेना �संभव नहीं होगा। जल प्रपात स्थल पर तैनात पीएसी बल और पुलिस मनचले और टल्लियों पर निगाह रखेगी । अगर मौज-मस्ती में किसी भी तरह की मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया या शान्ति भंग हुई तो टल्ली हवालात में होंगे।

पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर �प्रशासन ने ऐसे लोगों पर निगाह रखने के बन्दोबस्त किए हैं। �मौज-मस्ती में हुड़दंग करने वाले पुलिस की निगाह में रहेंगे। चोरी-छिपे बैठकर शराब पीना महंगा पड़ सकता है। सीओ नक्सल नीरज सिंह ने कहा है कि मौज-मस्ती करने की सभी को स्वतंत्रता है, लेकिन अमर्यादित मौज-मस्ती या हुड़दंग जो कि सामाजिक रूप से गलत है, इसे नहीं होने दिया जाएगा। शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी, उन्हें हवालात में डाला जाएगा।