चंदौली -राहगीरों की मोबाइल लूटने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,24 मोबाइल बरामद

राहगीरों की मोबाइल लूटने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,24 मोबाइल बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर - राहगीरों व बाइक सवारों का मोबाइल लूटने वाले दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को जीटीआर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे। आरोपित रोजाना लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके पास से 24 मोबाइल बरामद हुए। इनके अन्य साथियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।

कोतवाल एनएन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जीटीआर ब्रिज के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ब्रिज के पास तैनात थी। बाइक से उनके आते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी ली गई तो दोनों के पास 24 मोबाइल मिले। पूछताछ में दोनों ने मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की। कहा आरोपित राहगीर व बाइक सवारों के मोबाइल लूट लेते थे। मोबाइल से बात करते जाते वक्त आरोपित उनका पीछा करने लगते हैं और सुनसान इलाका मिलते ही मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। जीटीआर ब्रिज, अलीनगर यादव कटरा, आलू मिल स्थान पर वे लूट कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपित अलीनगर मुगलचक निवासी हुसैन व पंचम गोंड हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।