चकिया- नगर में सुबह सुबह निकलें अधिशासी  अधिकारी, निरीक्षण के दौरान मिली खामियां, लगाई फटकार

चकिया- नगर में सुबह सुबह निकलें अधिशासी अधिकारी, निरीक्षण के दौरान मिली खामियां, लगाई फटकार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- आदर्श नगर पंचायत चकिया में अब धीरे-धीरे नगर पंचायत प्रशासन तथा प्रशासक चेयरमैन भी लापरवाह कर्मचारियों व सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाना शुरू कर दिए हैं। उसी क्रम में आपको बताते चलें कि छोड़ गुड बुधवार की सुबह सुबह चकिया नगर के विभिन्न वार्डों में अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम द्वारा निरीक्षण किया गया। और कुछ जगह पर कूड़ा करकट से गंदगी देखे जाने पर सफाई कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। वही सही तरीके से साफ सफाई करने तथा समय से कूड़ा करकट कोटवा लेने का निर्देश दिया।उन्होंने चेताया कि अगर कोई भी सफाई कर्मी सही तरीके से साफ सफाई नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।