खाद्य मसाला कारोबारी के तीन ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग ने मारा छापा

खाद्य मसाला कारोबारी के तीन ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग ने मारा छापा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर -वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी (विशेष अन्वेषण ब्यूरो) टीम ने बुधवार को खाद्य मसाले के एक कारोबारी के यहां तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सुबह 11 बजे से चल रही छापेमारी में टीम मसालों के कच्चे माल की खरीद में लगने वाली जीएसटी व पैंकिंग के बाद मसालों की बिक्री पर लगी जीएसटी के खेल को पकड़ने में जुटी। तीनों ठिकानों पर छापेमारी में 55 से 60 अधिकारी जीएसटी चोरी को पकड़ने में जुटे रहे। वाणिज्य कर विभाग के एसआईबी टीम के एडिशनल कमिश्नर मिथिलेश कुमार शुक्ला ने नेतृत्व टीम बुधवार को 11 बजे भोजपुर स्थित एक खाद्य मसाले की फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस दौरान वाणिज्य विभाग की दो टीमों ने डांडी व वाराणसी के विशेश्वरगंज स्थित ठिकानों पर धावा बोल दिया। टीम ने तीनों ठिकानों को पूरी तरह से सील कर दिया। सभी के आवागमन पर पाबंदी लगा दी। टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हडंकंप मच गया। इस दौरान अन्य कई बड़े प्रतिष्ठान स्वामी भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर वहां से निकल गए। टीम ने मसालों के कच्चे माल की खरीद और तैयार मसाले की बिक्री पर जीएसटी के हिसाब से जुड़े दस्तावेजो को खंगालना शुरु कर किया। इस दौरान टीम को कई अनियमितता सामने आई। सूत्रों के अनुुसार मसाला बनाने वाली कंपनी की ओर से अब तक कैश में कोई भी टैक्स नहीं जमा किया गया था। टीम की जांच की धूरी इसी के इर्द-गिर्द हो रही है। इसके तहत कंपनी की ओर से कच्चे माल की गई खरीद और तैयार मसाले की बिक्री से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा था। रात दस बजे के अधिक समय तक छापेमारी चलती रही। विभागीय सूत्रों के अनुुसार बड़े पैमाने में जीएसटी चोरी का मामला सामने आ सकता है।