चकिया- अपने ही जीजा का हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त साला गिरफ्तार

अपने ही जीजा का हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त साला गिरफ्तार

चकिया- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के आदेश अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया श्रीमती प्रीति त्रिपाठी महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्ला खान के द्वारा स्थानीय थाने पर पंजीकृत अपराध मुकदमा संख्या- 268/2020 धारा 302,301,34 भादवि से संबंधित मुख्य अभियुक्त राजकुमार पाल को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को मुरारपुर तिराहे से चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान के द्वारा अपने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया।

वहीं जब अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि मामला तो घर के छत का है लेकिन इसको बताना ही पड़ेगा उसने कहा कि जो मेरे बड़े भाई दिनेश पाल की पत्नी है उसका प्रेम संबंध दो-तीन साल से चल रहा था जिसको लेकर गांव वाले बहुत छोटा कशी करते थे तथा हमारा रास्ता चलना मुश्किल हो गया था मेरे बड़े भाई दिनेश पाल भेड़ चराने का काम करते हैं जो हफ्ता हफ्ता दिन जंगलों में ही रह जाते हैं और इसी का मेरा जीजा फायदा उठाते थे तथा राजेंद्र पाल पुत्र सीताराम पाल निवासी ग्राम सिमरा थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर भी महीने में दो तीन बार मेरे घर आकर खुल्लम-खुल्ला रासलीला करता था जिसे कई बार मना किया लेकिन नहीं माना तो मैंने फैसला कर लिया और घर पर की इज्जत के लिए यदि हत्या भी करनी पड़ी तो कम है और यही समक्ष रख कर मैंने अपने मित्र बलवंत पुत्र प्यारे साहनी निवासी मुजफ्फरपुर थाना चकिया जनपद चंदौली से अपनी समस्या बताया जिस पर वह तैयार हो गए और हम दोनों ने प्लान बनाया कि इस बार राजेंद्र जी जाते हैं तो ठिकाने लगा दिया जाएगा और मेरे जीजा राजेंद्र आए और दिनांक 17 दिसंबर 2020 को शाम को अपने घर अपनी मोटरसाइकिल से आने लगे तो मैंने कहा कि जीजा मुर्गा दारू की पार्टी है खा पीकर जाइएगा जिस पर वह रुक गया तथा बलवंत राजेंद्र को खुद ढेर सारे दारु पिलाई जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और पार्टी स्थल चंद्रप्रभा नदी डैम के पास उन्हें मैंने पानी में ढकेल दिया और अत्यधिक नशे में होने के कारण मेरे जीजा की मृत्यु हो गई मैंने उन्हें बचाने का कोई प्रयास नहीं किया और ना ही कहीं कोई शोरगुल किया क्योंकि मुझे उस पापी को धरती से उठाना था। वह गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल रहमतुल्लाह खान कांस्टेबल अरुण कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल साधु शरण सिंह कांस्टेबल अक्षय प्रताप इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

वही इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने बताया कि गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अभियुक्त ही इस घटना का मुख्य अभियुक्त है जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।