चंदौली- जनपद की दुष्कर्म पीड़िता की बीएचयू में मौत, अब टूटी मुगलसराय पुलिस की नींद 

चंदौली- जनपद की दुष्कर्म पीड़िता की बीएचयू में मौत, अब टूटी मुगलसराय पुलिस की नींद

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर-मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत एक कालोनी निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार को बीएचयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीड़िता को 10 दिसंबर को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद हमेशा की तरह पुलिस नींद से जागी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पीड़िता के परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ सोमवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लेकिन पुलिस पूरी रात सोती रही और आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी। अब पीड़िता की मौत के बाद महकमा मुस्तैदी दर्शाने में लग गया है। आरोपित के फरार होने के बाद पुलिस लकीर पीटने में लगी है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी दुष्कर्म पीड़िता की मौत ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उसकी मौत तक मुगलसराय पुलिस हटो बचो की नीति अपनाते हुए अंजान बनने में लगी रही। जबकि 10 दिसंबर को ही स्थिति गंभीर होने पर पीड़िता को बीएचयू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। सोमवार को परिवार वालों की ओर से मिली तहरीर पर चंधासी निवासी गौतम चाौहान के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोट दर्ज करने के साथ ही आरोपित के माता-पिता को भी दोषी बनाया गया है। इंस्पेस्टर एनके सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से मिली तहरीर से आधार पर दुष्कर्म और गर्भपात यानी 376 और 313 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित के माता पिता को भी दोषी बनाया गया है कारण उन्हें घटना की जानकारी थी लेकिन मामले को छिपाया।चंधासी चाौकी प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपित के माता-पिता को हिरासत में ले लिया गया है। लड़की का गर्भपात कराया गया था। हालत बिगड़ने पर बीएचयू में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।