मेरी कभी भी हत्या कर सकती है चंदौली पुलिस-- पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू 

मेरी कभी भी हत्या कर सकती है चंदौली पुलिस-- पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जनपद में किसान आंदोलन को लेकर जहां एक तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर में आंदोलन जारी है। उसी क्रम में चंदौली जनपद में भी सपाइयों का आंदोलन जारी है।और चंदौली पुलिस द्वारा कुछ सपा के कद्दावर नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया जा रहा है। उसी क्रम में पुलिस ने सोमवार की दोपहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू को जिला मुख्यालय से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जहा मेडिकल के लिए चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया। मनोज सिंह डब्लू सहित आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हुई है सभी का मेडिकल परीक्षण हुआ उसके तुरंत बाद मनोज सिंह डब्लू को अस्थाई जेल में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सत्ता के विधायक से पंगा लिया हूं झेलना तो मुझे पड़ेगा ही

पूर्व विधायक ने कहा कि इतनी रात को लेकर हमें चकिया लाया गया है क्या मैं गुंडा बदमाश हु क्या हमें बेल नहीं मिल सकती, वहीं प्रशासन द्वारा हमें गाड़ी में बैठा कर यहां वहां घुमाया जा रहा है वहीं गाड़ी पलटने से बाल-बाल बच गया प्रशासन हमें कहां तक लेकर जाएगी यह भी हमें पता नहीं है यह सब सत्ता के इशारे पर किया जा रहा है हमारे साथ धरना स्थल से करीब 15 लोगों को उठाया गया था लेकिन सभी को छोड़ दिया गया सिर्फ हमें ही जेल भेजा जा रहा किसान आंदोलन को लेकर हम हमेशा लड़ेंगे और किसानों के साथ मजबूती से खड़ा रहेंगे

वही मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि यह लोग हमें जेल ले जा रहे हैं अगर जेल के अंदर मेरी गला दबाकर कोई मार देगा इसके जिम्मेदार कौन होगा
इस दौरान भारी संख्या बल में पुलिस फोर्स 3 सीओ प्रीति त्रिपाठी,नीरज सिंह पटेल,कुंवर प्रभात सिंह,एसडीएम अजय कुमार मिश्रा सहित पुलिस के जवान तैनात रहे।