चकिया में नजरबंद नेताओं ने घर से निकल कर किया प्रदर्शन एसडीएम ने फोर्स के साथ पहुंचकर किया गिरफ्तार

चकिया में नजरबंद नेताओं ने घर से निकल कर किया प्रदर्शन एसडीएम ने फोर्स के साथ पहुंचकर किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- आज किसान आंदोलन कि धार को तेज करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टी द्वारा समर्थन दिया गया है तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया द्वारा भी आज 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया है वहीं तमाम प्रयासों के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद है। और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर में नजरबंद कर दिया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी कुछ सपा कार्यकर्ता घरों से निकलकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिनको कि पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया जा रहा है।

वहीं आपको बता दें कि चकिया के समाजवादी पार्टी के नेता राम कृत एडवोकेट तथा शिव प्रसाद सिंह ने चकिया महाराज के किले से गांधी पार्क तिराहे तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और गांधी पार्क तिराहे में बैठ कर प्रदर्शन करने लगे और जैसे ही इसकी सूचना चकिया को उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को लगी वह तुरंत फोर्स के साथ गांधी पार्क तिराहे पर पहुंचकर सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। और कोतवाली ले आई वही आपको बताते चलें कि सपा नेता कि वकील होने के नाते अधिवक्ताओं ने गांधी पार्क तिराहे पर वकील को रिहा करने की मांग की जिस पर एसडीएम व अधिवक्ता में कुछ पल के लिए झड़प हो गई एसडीएम ने किसी तरह से समझा-बुझाकर अधिवक्ताओं को वापस भेजा और कहा कि थोड़ी देर में उनको रिहा कर दिया जाएगा।

चकिया नगर के समाजवादी पार्टी नेता राकेश मोदनवाल व वार्ड नंबर एक निवासी दशरथ सोनकर तथा रामचंद्र त्यागी को उनके घर पर ही नजर बंद कर दिया।