इलिया -समाधान दिवस पर पहुंचे डीएम और नवागत एसपी, थाना प्रभारी को दी कड़ी हिदायत

समाधान दिवस पर पहुंचे डीएम और नवागत एसपी, थाना प्रभारी को दी कड़ी हिदायत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- इलिया थाना परिसर में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इलिया थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्रों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एक मात्र कस्बा के सोवा सोनकर का जमीन संबंधित प्रार्थना पत्र पड़ा था । जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उसके बाद द्वय अधिकारियों ने रजिस्टर नंबर 4 और क्षेत्र के बाबत समग्र के जानकारी को हासिल किया।

बताते चले कि जिलाधिकारी ने लम्बित प्रार्थना पत्रों का अतिशीघ्र निस्तारित करने व पीड़ित व्यक्ति के साथ न्याय करने का निर्देश थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी को दिया गया। साथ ही थाना परिसर, बैरक व मेस का निरीक्षण किया गया। थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि परिसर को साफ सुथरा रखे। थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी किसानों का धान बिकवाने में वह सहयोग करें। धान खरीद में जो केन्द्र प्रभारी लापरवाही करता है उनके बारे जानकारी से उन्हें अवगत कराएं।


पुलिस अधिक्षक ने थाना परिसर में पड़ी पुरानी गाड़ियों को नीलाम करवाने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। थाना क्षेत्र के पशु तस्करों पर गुन्डा एक्ट की कार्रवाही करने व थाने के टाप टेन अपराधियो की सूची तैयार करने व रात्री में गश्त में तेजी लाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में महिला हेल्प डेस्क, विवेचनाओं तथा चोरी की घटनाओं के बारे मे जानकारी ली और चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का निर्देश दिया। वहीं सभी बीट के सिपाहियों के प्रति दिन उनके बीट पर होने वाले गतिविधि की भी जानकारी ली।


साथ ही कहा कि छोटे विवाद को छोटा न समझे। जमीन संबंधी विवाद को दोनों पक्षों को बुलाकर हल कराये। समस्यायों का हल न होने पर उसकी जानकारी अधिकारियों को दें।