चकिया- मुठभेड़ के दौरान 2 पशु तस्कर गिरफ्तार, सात पशु व तमंचा कारतूस भी बरामद

मुठभेड़ के दौरान 2 पशु तस्कर गिरफ्तार, सात पशु व तमंचा कारतूस भी बरामद

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के आदेश अनुसार अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खान तथा उनके द्वारा गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गौ तस्करी करने वाले अभ्यस्त एवं पेशेवर अभियुक्त गण क्रमशः1- राकेश केसरी उर्फ दिनेश केसरी पुत्र पन्नालाल निवासी बहुआर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर,2- संजय भारती पुत्र रामवृक्ष भारती थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर द्वारा पिकअप सफेद रंग वाहन जिसका नंबरUp 67 A t2885 पर सात राशि गोवंश पशु को लादकर मूसाखाड़ रास्ते से बिहार ले जा रहे थे कि मूसाखांड़ के पास मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त गण को दो तमंचा व एक खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा पिकअप वाहन व 7 राशि गोवंश पशुओं के साथ मौके पर 10:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद उनके खिलाफ मु0 अ0 संं0 254/2020 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम 307 भादवि का अभियोग बनाम 1- राकेश केसरी व संजय भारती मु0 अ0 सं0 255/2020 धारा 307 भादवी बनाम राकेश केसरी मु0 अ0 सं0 256/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राकेश केसरी मु0 अ0 सं0 257/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम संजय भारती के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

*दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास*
1- अभियुक्त राकेश केसरी उपरोक्त के खिलाफ
1- मु0 अ0 सं0 64/2016 धारा 307भादवि व 3/5ए/8 गो0 नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना पड़री जनपद मिर्जापुर
2- मु0 अ0 सं0 296/2016 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना पडरी जनपद मिर्जापुर
3-मु0अ0सं0 953/16 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर
4- मु0 अ0 सं0 943/2016 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर

वह दूसरा अभियुक्त संजय भारती के खिलाफ
1- मु0अ0सं033/2014 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना इलिया जनपद चंदौली

2- मु0 अ0 सं0 545/2014 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना पडरी जनपद मिर्जापुर
3- मु0 अ0 सं0 53/2015 धारा 279/304ए 427 भादवि थाना चकिया जनपद चंदौली
4- मु0 अ0 सं0131/2015 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चंदौली।
इत्यादि पकड़े गए दोनों पशु तस्करों के अपराधिक इतिहास रहे हैं।

वही गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक आलोक कुमार चौकी प्रभारी शिकारगंज, गिरीश राय चौकी प्रभारी रामपुर, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार सिंह कांस्टेबल सुरेंद्र यादव कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव कांस्टेबल प्रियांशु प्रजापति इत्यादि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।