जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान सहित सेक्रेटरी पर मुकदमा हुआ दर्ज

जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान सहित सेक्रेटरी पर मुकदमा हुआ दर्ज

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

नौगढ़- जहां एक तरफ भी गांव में हो रहे विकास कार्य को लेकर सरकार पूरी तरफ से गंभीर है। और गांव में विकास कार्य किया जा रहा है। लेकिन कहीं-कहीं घोटालेबाज प्रधानों की वजह से गांव का विकास अधूरा पड़ा हुआ है। उसी क्रम में लापरवाह प्रधानों के खिलाफ अधिकारी भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चकरघट्टा थाने में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर चार ग्राम प्रधान सहित एक सेक्रेटरी के उपर मुकदमा संख्या ऊ409,419,420,464,467,468,471,120B सहित इत्यादि दर्ज किया गया जिसका प्रार्थना पत्र सहायक विकास अधिकारी प्रेमचन्द्र ने पिछले दिनों दिया था।