चोरो के बुलंद हौसले दिन दहाड़े छीने पैसे

हरदोई/पिहानी कस्बे के मोहल्ला छीपीटोला निवासिनीकुर्रेसा अपने पैसे स्टेट बैंक से निकाल कर अपने घर आ रही थी। तभी बैंक ऑफ इंडिया के सामने पीछे से अचानक एक लड़का आया और बोला आप के पीछे कुछ लगा है यह बोल कर वह बैंक के अंदर चला गया। इस पर कुर्रेशा अपने पीछे लगे बुर्के को देखने के लिए रुकी। इसी दौरान वह लड़का आ गया और पैसों से भरी पन्नी को लेकर भाग गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तक तक वहां से भागने में लड़का कामयाब रहा। रोती बिलखती कुर्रेशा पिहानी कोतवाली पहुँची और कस्बा इंचार्ज अनिल सक्सेना को आपबीती सुनाई। बहरहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि बैंक के पास पुलिसकर्मी तैनात था पर उस लड़के ने इतनी जल्दी घटना को अंजाम दिया कि किसी को कुछ कर पाने का मौका ही नहीं मिला।