एक दिन के लिए चकिया कोतवाल बनी नगर की बेटी प्रगति सिंह, परिजनों में खुशी का माहौल

एक दिन के लिए चकिया कोतवाल बनी नगर की बेटी प्रगति सिंह, परिजनों में खुशी का माहौल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाल की कुर्सी पर स्कूल ड्रेस में बैठी छात्रा पुलिसकर्मी उन्हें सेल्यूट मार रहे थे। छात्रा पूरे रौब के साथ पूछ रही थी कि तुम्हारी ड्यूटी कहां है। कितनी विवेचनाओं का निस्तारण कर दिया। यह बात आपको फिल्मी लगेगी, लेकिन महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को सुबह को कोतवाली में यही नजारा देखने को मिला। दरअसल, छात्रा एक दिन के लिए छात्रा प्रगति सिंह को पुलिस अधिकारियों ने एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी बनाया था।

मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है मिशन शक्ति अभियान के तहत हर जनपद के प्रत्येक कोतवाली में क्षेत्र के किसी बेटी को 1 दिन के लिए स्थानी कोतवाली का प्रभार दिया जा रहा है उसी क्रम में आपको बता दें कि चकिया क्षेत्र के साड़ाडीह गांव निवासी उमाशंकर सिंह की भतीजी प्रगति सिंह को चकिया नगर स्थित कोतवाली का 1 दिन का प्रभारी कोतवाल बनाया गया है आपको बता दें कि तमाम अधिकारियों की उपस्थित में साराडीह गांव निवासी प्रगति सिंह एक दिन का कोतवाल बनाया गया प्रगति ने कोतवाली प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर एक फरियादी की फरियाद सुनी तथा विपक्षी पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रिति त्रिपाठी ने सभी छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया छात्र-छात्राओं ने बताया उन्हें पुलिस विभाग के विषय में बहुत कुछ सीखने को मिला। वही कोतवाली का प्रभार लेते ही कोतवाली के कार्यालय सीसीटीएनएस कक्ष और हवालात का निरीक्षण किया और इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, प्रभारी कोतवाल रहमतुल्लाह खान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमीरउद्दीन खान, उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, उप निरीक्षक अशोक सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।