चकिया -दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल किया पार

दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल किया पार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया-स्थानीय बाजार में तहसील मुख्यालय के पास हौसला बुलंद चोरों ने स्वागतम जनरल स्टोर के छत के सहारे दुकान में घूस कर हजारों रूपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया।घटना की जानकारी तब हुई जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने पहुंचे जहां दुकान में सामानों को बिखरे देख उनके होश उड़ गये।घटना के बावत उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी,जिस पर फॉरेंसिक टीम ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाये।बताया गया कि नगर के बाजार में ऐसे जगह चोरी होने का मतलब साफ है कि चोरों को यहां की पुलिस का रत्ती भर भी डर नही है।अभी कुछ दिन पहले ही दुबेपुर गांव के सामने लबे सड़क ही एक दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था,जबकि वहां बताया गया कि इसी दुकान में तीन वर्ष के भीतर सेंध लगाकर यह तीसरी बार चोरी की गयी है।फिर भी पुलिस के हाथ खाली है।अब चोरों ने बाजार में जनरल स्टोर की दुकान में चोरी करके पुलिस की सक्रियता पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं।