चकिया पुलिस ने मलिन बस्ती में मनाया दीपावली का पर्व, बांटी मिठाइयां

चकिया पुलिस ने मलिन बस्ती में मनाया दीपावली का पर्व, बांटी मिठाइयां

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली पुलिस ने वनवासी व मलिन बस्तियों में शनिवार को प्रकाश पर्व दीपावली मनाया। कोतवाल रहमतुल्लाह खान के नेतृत्व में पुलिस नगर के वन विश्राम स्थित धड़का बस्ती पहुंची।

इस दौरान पुलिस ने गरीब बस्ती के लोगों को मिष्ठान प्रदान करने के साथ ही मास्क देकर कोरोना गाइडलाइन के तहत शारीरिक दूरी बनाकर रहने की नसीहत दी।

इस दौरान कोतवाल सहित पुलिस के मित्रवत व्यवहार को देखकर लोग खुशी से झूम उठे। पुलिस ने गरीबों की समस्या सुन निदान का भरोसा जताया। कोतवाल ने कहा कि पर्व हमें आपसे प्रेम सौहार्द को प्रेरित करते हैं। इसीलिए पुलिस इस तरह से लोगों के बीच जाकर त्यौहार मना रही है।
इस दौरान कांस्टेबल प्रदीप यादव रमेश कुमार महिला कांस्टेबल स्नेहा झा इत्यादि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।